crops

Loading

पुणे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में संक्रमितों की संख्या सात हजार पार हो गई है. शुक्रवार तक जिले में कुल 7200 संक्रमित मिले हैं. हालांकि इनमें से 3848 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल जिले में 3037 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. अब तक कुल 315 मौतें दर्ज हुई हैं, वहीं अस्पतालों में दाखिल मरीजों में से 187 मरीजों की तबियत गंभीर बताई जा रही है. गुरुवार को पुणे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 321 से बढ़ गई है.

पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर) में आज पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 8981 तक पहुंच गई, हालांकि इनमें से 4423 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. संभाग में अब तक 411 मौतें दर्ज हुई हैं. वहीं फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 4147 में से 197 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है.

  मरीजों की संख्या बढ़ी

आज पूरे संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 460 से बढ़ गई है. इसमें से पुणे जिले में 321, सातारा जिले में 30, सोलापुर जिले में 100, सांगली जिले में 10 और कोल्हापुर जिले में 9 मरीज बढ़े हैं. पुणे संभाग में आज तक कुल 83 हजार 73 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिये गए. इसमें से 77 हजार 945 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है जिसमें 68 हजार 849 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. फिलहाल 5128 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है. संभाग में कुल 8981 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें अकेले पुणे जिले के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7200 है.

लोगों की घर वापसी का सिलसिला जारी 

लॉकडाउन के दौरान पुणे जिले समेत पूरे संभाग में फंसे दूसरे जिलों व राज्यों के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों व अन्य लोगों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार तक एक लाख 99 हजार 252 लोगों को उनके ग्रामगृह भेजा जा चुका है. इसके लिए पुणे संभाग से मध्य प्रदेश के लिए 15, उत्तर प्रदेश के लिए 61, उत्तराखंड, तमिलनाडु के लिए 2 -2, राजस्थान के लिए 5, बिहार के लिए 36, झारखंड के लिए 8, छत्तीसगड़ के लिए 5, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, असम के लिए 1- 1, ओडिसा के लिए 2 और पश्चिम बंगाल के लिए 9 कुल 149 ट्रेनें छोड़ी गई हैं.