corona virus

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे जिले में रविवार को जहां संक्रमितों का आंकड़ा संख्या 3 लाख 47 हजार 130 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 27 हजार 824 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं। फिलहाल जिले के अस्पतालों में 10 हजार 920 मरीजों इलाज जारी है। अब तक 8386 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2।42 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट 94।44 फीसद रह गया है।

14 हजार 97 मरीजों का इलाज जारी

विभागीय अधिकारी सौरभ राव ने बताया कि पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 15 हजार पार कर गई है। संभाग में अब तक 29 लाख 47 हजार 683 लोगों की टेस्ट की गई है। उनमें से अब तक 5 लाख 41 हजार 706 संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से 5 लाख 12 हजार 482 मरीजों ने महामारी को मात दी है।

फिलहाल 14 हजार 97 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अब तक 15 हजार 127 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। संभाग में रिकवरी रेट 94।61व डेथ रेट 2।79 फीसदी दर्ज हुआ है। पुणे संभाग में जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े 5 लाख तक पहुंच रही है वहीं 5।12 लाख से ज्यादा लोगों ने महामारी को मात दी है। संभाग में रविवार को 1065 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 701, सातारा जिले के 189, सोलापुर जिले के 107, सांगली जिले के 37 और कोल्हापुर जिले के 31 मरीज शामिल हैं। गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1118 नए मरीज मिले हैं। अकेले पुणे जिले के 785 मरीजों के अलावा सातारा में 115, सोलापुर में 165, सांगली में 41 और कोल्हापुर जिले में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।