fraud

Loading

पिंपरी. बैंक के पास गिरवी रखी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर एक दंपति ने बैंक के साथ आठ करोड़ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है.मार्च 2015 से मार्च 2017 के बीच  जी. एस. महानगर को. ऑप लिमिटेड बैंक की पिंपरी चिंचवड़ स्थित भोसरी शाखा में यह धोखाधड़ी की गई है.

इस धोखाधड़ी को लेकर बाबासाहेब बालासाहेब जासूद (49), हेमलता बाबासाहेब जासूद (42, दोनों निवासी विमाननगर, पुणे) के खिलाफ भोसरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ बबन घमाजी सोमवंशी (51, निवासी च-होली, पुणे मूल निवासी खारघर) ने शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के अनुसार, इस दंपति ने जी. एस. महानगर को. ऑप लिमिटेड बैंक की भोसरी शाखा से कर्ज लेते वक्त गिरवी रखी जमीन पर कोई कर्ज, न्यायिक विवाद, कब्जा नहीं रहने का फर्जी शपथपत्र, घोषणापत्र, बंधपत्र और कर्ज करार किया.इसके जरिए इस दंपति ने मार्च 2015 में 5 करोड़, मार्च 2016 में दो करोड़ और मार्च 2017 में एक करोड़ 15 लाख कुल 8 करोड़ 15 लाख रुपए का कर्ज लिया .उनका फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बैंक की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.