corona

Loading

  • पिंपरी-चिंचवड में अब तक 75 हजार से अधिक मरीज कोरोना मुक्त
  •  24 घंटे में 449 नए मरीज

पिंपरी. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पिंपरी-चिंचवड़ शहर में सप्ताहभर से नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ने से काफी राहत महसूस की जा रही है. गत कुछ दिनों से संक्रमितों का ग्राफ लगातार नीचे और महामारी को हराकर अस्पताल से घर लौटने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 449 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 81 हजार 372 तक पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 75 हजार 386 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इसके अलावा 5376 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिल चुका है. पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुका के रहवासी हैं और जिनका पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज जारी था.

मरीजों का ग्राफ लगातार गिरने से राहत

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार आज दिनभर में और 882 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.आज दिनभर में 23 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं. हालांकि इसमें 9 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से हैं जो पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इलाज के लिए आये थे.उनके समेत अब तक कुल 532 गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है.जबकि शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1388 हो गई है.फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 3057 मरीजों का इलाज जारी है.उनके अलावा 553 गैर पिंपरी-चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी चिंचवड़ के 325 मरीजों का इलाज जारी है.शहर में महामारी के मरीजों की घटती संख्या के मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटरों की संख्या भी कम करने का विचार किया जा रहा है.