जिले में एक दिन में कोरोना के 935 नए मरीज

Loading

पुणे. एक ओर देश अनलॉक 1.0 की समाप्ति के बाद अनलॉक 2.0 की ओर बढ़ रहा है. दूसरी ओर पुणे जिले में महामारी कोरोना का प्रकोप भयंकर तरीके से बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण के बीच शुक्रवार को जिले में 24 घंटे में महामारी के 935 नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा दिनभर में 17 मौतें भी दर्ज हुई हैं. 935 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 840 तक पहुंच गया है. 

राहत की बात यह है कि इसमें से 10 हजार 889 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जिले में इस महामारी से 657 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 7294 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है जिसमें से 373 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण यानी रिकवरी रेट घटकर 57.80 फीसदी पर आ गया है. वहीं मृत्यु का प्रमाण 3.49 फीसदी है.

सोलापुर में भी 131 नए मामले

जिलावार कोरोना के अपडेट्स के बारे में पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार पुणे के बाद सर्वाधिक मरीज सोलापुर जिले में मिले रहे हैं.आज मिले 131 मरीजों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2340 हो गई है.इसमें से 242 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1425 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 673 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.सातारा जिले में नए 24 मरीजों के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 888 हो गई है.इसमें से 689 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 41 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 158 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सांगली जिले में 7 नए मरीज मिले

सांगली जिले में आज 7 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 313 हो गई है.इसमें से 204 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 10 की मौत हो चुकी है.यहां 99 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर जिले में आज 13 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 778 हो गया है.हालांकि इसमें से 710 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 59 मरीजों का इलाज चल रहा है.

संभाग में रिकॉर्ड 1110 नए मरीज

पुणे संभाग में आज रिकॉर्ड 1110 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार 159 हो गई है, हालांकि इसमें से 13 हजार 917 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं, जबकि 959 मौतें दर्ज हुई हैं.फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 8283 में से 463 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है.पूरे संभाग में अब तक एक लाख 56 हजार 476 मरीजों की स्वैब टेस्टिंग की गई.इसमें से एक लाख 55 हजार 40 मरीजों की रिपोर्ट मिली है जबकि 1436 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है.कुल एक लाख 31 हजार 554 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.जबकि 23 हजार 159 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.इसमें अकेले पुणे जिले मरीजों की संख्या 18 हजार 889 है.