Investigation campaign against liquor sellers, liquor satha, including two two wheeler seized

Loading

पिंपरी. सुबह-सुबह पिस्तौल की बिक्री करने पहुंचे एक आरोपी को पिंपरी-चिंचवड़ की सांगवी पुलिस ने धरदबोचा. उसके पास से एक पिस्तौल और 2 कारतूस जब्त किए गए हैं. सोमवार सुबह सवा सात बजे पिंपले निलख के विशाल नगर में की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्या घिसाडी उर्फ विकास बबन पवार (48) है.

सांगवी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंगनाथ उंडे ने बताया कि पुलिस नाईक रोहिदास बोर्हाडे को मुखबीर से विशाल नगर के चोंधे लॉन्स के पास नदी के पुल के करीब अवैध असलहे की खरीद-फरोख्त होने वाली है. इसके अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय गुलीग, उपनिरीक्षक यशवंत सालुंके, कर्मचारी रोहिदास बोहाडे, कैलास केगले, सोमनाथ असवले, विनायक देवकर, शशिकांत देवकांत, अरुण नरले, नितीन खोपकर, अनिल देवकर, दीपक पिसे, हेमंत कुमार गुत्तीकोंडा की टीम ने जाल बिछाया. यहां विकास पवार कपड़े की थैली के साथ संदिग्ध हालात में नजर आया. उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो थैले में पिस्तौल बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह यह पिस्तौल बेचने के लिए आया था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.