Action on 17 illegal sand mining boats in Shiroor

    Loading

    पुणे. पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) की शिरूर पुलिस (Shirur Police) ने शिरुर तालुका के गुणाट में 17 अवैध रेत खनन नौकाओं (Illegal Sand Mining Boats) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मौके पर 3 करोड़ 26 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति नष्ट कर दी। इसकी जानकारी शिरूर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक प्रवीण खानापुरे (Police Inspector Praveen Khanapure) ने दी है।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिरूर पुलिस को सूचना मिली थी कि शिरूर तालुका के गुणाट में घोडनदी परिसर में अनधिकृत रेत निकासी चल रही है। इसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक सुनील मोटे, पवार, पुलिस नाईक उमेश भगत, होमगार्ड की टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान मौके पर 8 हाइड्रोलिक बोट, 4 बड़े आकार के बोट, जिसमें 16 पीतल की रेत, 5 छोटे बड़े आकार के बोट ऐसे कुल 17 बोटों पर कार्रवाई की गई। 

    3 करोड़ 26 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति जब्त 

    इस कार्रवाई में कुल 3 करोड़ 26 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की और उसे मौके पर ही नष्ट कर दी गईं। इस मामले में बोट मालिक और चालकों कुल 9 लोग समेत अन्य 15 से 20 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आगे मामले की जांच शिरुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रवीण खानापुरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुनील मोटे कर रहे है। बहरहाल इस कार्रवाई से अवैध रेत खनन माफियाओं में खलबली मच गई है।