यातायात के नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

Loading

पिंपरी. यातायात के नियम वाहन चालकों की स्वयं की सुरक्षा के लिए होते हैं, लेकिन अनेक वाहन चालक इस बात को समझने के लिए तैयार ही नहीं है. लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोगों द्वारा नियमों का बदस्तूर उल्लंघन किया जा रहा है. पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन नागरिकों से सतर्क रहने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग बेपरवाह होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

 ऐसे लोगों के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों द्वारा धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के तहत भोसरी -16, पिंपरी – 4, चिंचवड -10, निगडी -1, दिघी -5, म्हालुंगे चौकी -2, सांगवी -9, वाकड -4, हिजवडी -38, तलेगांव दाभाडे -2 व चिखली में 9 लोगों पर कार्रवाई की गई.