‘कमवा व शिका’ याेजना में चुने विद्यार्थियाें काे नियुक्ति पत्र

Loading

  • पालकमंत्री अजीत पवार के हाथों प्रदान किए गए

पुणे. पुणे जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग के जरिए पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियाें के लिए चलाई जाने वाली ‘कमवा व शिका’ याेजना के लिए चुने गए विद्यार्थियाें काे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथाें नियुक्ति पत्र दिया गया.

 विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में सार्वजनिक बांधकाम राज्यमंत्री दत्तात्रय भरने, जिला परिषद की अध्यक्षा निर्मला पानसरे, विधायक सुनील शेलके, जिला परिषद के उपाध्यक्ष रणजीत शिवतारे, समाज कल्याण विभाग के सभापति सारिका पानसरे, कंस्ट्रक्शन सभापति प्रमाेद काकड़े, पशुसंवर्धन व कृषि सभापति रविंद्र वायकर, जिला परिषद के सीईओ आयुष प्रसाद, उप सीईओ संदीप काेहिनकर, समाज कल्याण विभाग के सचिव तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण काेरगंटीवार, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे.

 मासिक वेतन भी दिया जाएगा

 हाेनहार विद्यार्थियाें काे ‘कमवा व शिकवा’ याेजना के तहत जिला परिषद में 3 वर्षाें के लिए प्रशासकीय कार्याें का अनुभव और राेजगार के माैके उपलब्ध कराए जाएंगे. इस याेजना के तहत नियुक्त किए गए विद्यार्थियाें काे मासिक वेतन दिया जाएगा.

1,11,101 रुपए की मदद

इस माैके पर पुणे जिला अखिल भारतीय वारकरी मंडल, हवेली तालुका कमेटी द्वारा 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता फंड काेविड-19 के लिए साैंपा गया. इस माैके पर मंडल तालुका के अध्यक्ष संताेष महाराज, कालाेखे देहूकर, अन्य पदाधिकारी और वारकरी उपस्थित थे.