People sitting in wrong train jumped from moving train in Jhansi, one killed, four injured
Representative Photo

    Loading

    पुणे. सेना के ब्रिगेडियर रैंक के 58 वर्षीय एक अधिकारी ने रविवार को पुणे स्टेशन पर कथित रूप से चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह अधिकारी शहर के सशस्त्र बल चिकित्सा कॉलेज (एएफएमसी) में तैनात था। पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) सदानंद वायसे पाटिल ने कहा, ”अधिकारी अपने वाहन चालक के साथ रेलवे स्टेशन पर आया। वाहन चालक को बाहर छोड़ा और दोपहर करीब सवा 12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।”

    उन्होंने कहा कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा, ”सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सेना के अधिकारी को प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर चेन्नई एक्सप्रेस के सामने कूदने की कोशिश करते हुए भी देखा गया।”

    सेना की दक्षिणी कमान के एक प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि रेलवे पुलिस ने रक्षा अधिकारियों को पुणे रेलवे स्टेशन पर सेना के एक व्यक्ति की मौक के बारे में जानकारी दी है।

    बयान में कहा गया है, ”मृतक की पहचान एएफएमसी में तैनात अधिकारी के रूप में हुई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।”