5 लाख की घूस लेते हुए धराया पुलिस उपनिरीक्षक

Loading

पिंपरी. शिकायत अर्जी निपटारा करने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस बल के एक पुलिस उपनिरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. फारुख याकूब सय्यद सोलापुरे (56) ऐसा गिरफ्तार उपनिरीक्षक का नाम है. वह पिंपरी- चिंचवड़ पुलिस के चिखली थाने के अंतर्गत साने चौक चौकी में तैनात था. एसीबी की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

 चिखली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज 

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता की चिखली मोरेबस्ती में एक इमारत है जिसमें रहे 6 फ्लैट की बिक्री हो गई है. हालांकि फ्लैट धारकों से बचे हुए पैसे मिलने बाकी है. इसके लिए उन्होंने चिखली पुलिस में 29 मई को एक शिकायत अर्जी दी थी. इसकी जांच सोलापुरे को सौंपी गई है. संबंधित लोगों से पैसे निकलवाकर देने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए उन्होंने शिकायतकर्ता से पैसों की मांग की थी. इस बारे में प्राप्त शिकायत की पुष्टि करने के बाद साने चौक पुलिस चौकी में जाल बिछाया गया. यहां पर सोलापुरे को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ चिखली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.