arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    पुणे. पीएमपी बस (PMP Bus) में यात्रा कर रहीं बुजुर्ग महिलाओं के गहने (Jewelry) चुराने वाले चोर को क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने पकड़कर उसके पास से 4 लाख 92 हजार रुपए के गहने जब्त किए। गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष शरणप्पा जाधव (36) है। पिछले कुछ महीनों से पीएमपी बस में यात्रा करने वाली बुजुर्ग महिलाओं के गहने चुराए जाने की घटनाओं में भारी वृद्धि हो गई थी। 

    मुंढवा में इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी थीं। भीड़ वाली बसों में घुसकर गहने चुराए जाने की जानकारी क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 के हवलदार अजय गायकवाड़ एवं चेतन चव्हाण को मिली थी।

     पुलिस ने बनाई रणनीति

    इसके चलते पुलिस ने मुंढवा परिसर में जाल बिछाकर जाधव को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 लाख 92 हजार रुपए मूल्य के 10 तोले सोने के गहने जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई डीसीपी श्रीनिवास घाडगे एवं एसीसी लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में सीनियर इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल, एपीआई प्रसाद लोणारे, संतोष तासगांवकर, दया शेगर, विशाल भिलारे एवं स्वाति गावडे आदि पुलिसकर्मियों की टीम ने की।