आयुर्वेद और एलोपैथी को एक साथ आने की जरूरत

Loading

पुणे. आयुर्वेद और एलोपैथी के मिश्रण रूपी इलाज से  कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज करना पेशंट्स के हित में होगा.भारतीय संस्कृति दर्शन ट्रस्ट द्वारा शोध और पेटेंट कराया गया. केमो रिकवरी किट, जो कैंसर रोगियों के तेजी से उपचार के लिए एक वरदान साबित होगा. ऐसी संभावना राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने की.

राजभवन में हुए कार्यक्रम में केमो रिकवरी किट की लांचिंग उन्होंने की. इस समय भारतीय संस्कृति दर्शन ट्रस्ट संचालित इंटिग्रेटेड कैन्सर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर, वाघोली, पुणे की तरफ से अथर्व नेचर हेल्थकेयर प्राइवेट द्वारा 2 आयुर्वेदिक औषधि योग केमो रिकवरी किट्स का (आयुर्वेदिक चिकित्सा केमोथेरपी द्वारा परिणामस्वरूप उपद्रव कम करने के लिये) उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल कोश्यारी के हाथों किया गया.  इस कार्यक्रम में पद्मभूषण अशोक कुकडे, पद्मभूषण देवेंद्र त्रिगुणा, प्रमुख संशोधक वैद्य सदानंद सरदेशमुख, वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा आदि ऑनलाइन रूप से सहभागी हुए थे.