बारिश ज्यादा होनेवाली जगहों पर जल्द भेजी जाएंगी किताबें

Loading

पुणे. बालभारती की ओर से स्कूल के छात्रों को किताब बांटी जाएंगी. ये किताब वितरित करते समय जिस तालुका, गांव में ज्यादा बारिश होती है, वहां पर पहले किताबें पहुंचाई जाएगी. 15 जून से पहले पाठ्यक्रमों की किताबें स्कूल में भेजने का नियोजन किया गया है. यह जानकारी जिला परिषद शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है. 

जिले के कुछ तालुका के गांवों में जल्द और ज्यादा बारिश होती है और कुछ जगह पर देर से बारिश शुरू होती है. इसलिए जहां पर जल्दी बारिश शुरू होती है, वहां पर सबसे पहले किताबें दी जाएगी. जिससे छात्रों को बारिश में किताब न मिलने से दिक्कत ना हो.