Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

पिंपरी. फर्जी दस्तावेज देकर डाउन पेमेंट पर तीन टू-व्हीलर खरीद कर शो-रूम को चूना लगाने के मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. धोखाधड़ी की यह घटना 21 से 26 नवंबर के बीच पुणे-नासिक रोड स्थित गुडविन सुजुकी मोटर्स के शोरूम में घटी.

किरणकुमार शशिकांत पेडणेकर, अनिल नामदेवराव नवथले और बालू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस संबंध में अजिंक्य उमेश बनसोडे ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

 पुलिस ने बताया कि अजिंक्य बनसोड़े का भोसरी में ‘गुडविन सुजुकी मोटर्स’ नामक गाड़ियों का शो-रूम है. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज पेश कर अजिंक्य के शो-रूम से डाउनपेमेंट पर तीन टू-व्हीलर गाड़ियां खरीदी. यह मामला 3 सप्ताह बाद प्रकाश में आया. इस संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. भोसरी पुलिस केस की जांच कर रही है.