bus
Representational Pic

Loading

पुणे. एसटी महामंडल द्वारा गुजरात स्थित सूरत और गोवा स्थित पणजी के लिए अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू की गई हैं. यात्रा के लिए ई-पास की जरूरत नहीं है. फिलहाल क्षमता की तुलना में 50% यात्रियों के साथ पुणे के वाकडेवाड़ी डिपो से उक्त स्थानों के लिए बस सेवा शुरू की गई है. यह जानकारी एसटी के पुणे विभाग नियंत्रक रमाकांत गायकवाड़ ने दी. 

शिवाजी नगर-वाकडेवाड़ी से प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे बस पणजी के लिए रवाना की जाएगी. पणजी से सुबह 10 बजे बस पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. शिवाजीनगर से पणजी तक यात्रा के 795 रुपए तथा शिवाजीनगर से सुरत तक यात्रा के लिए 645 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. रमाकांत गायकवाड़ ने बताया कि पुरानी दर के अनुसार ही किराया लिया जा रहा है. दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है. कोविड-19 की पृष्ठभूमि पर सरकारी नियमों का पालन करते हुए अंतर्राज्यीय बस फेरियां शुरू की गईं हैं.