Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

पुणे. मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड़ द्वारा आदेश जारी करने के बाद कोथरूड-बावधन वार्ड ऑफिस द्वारा मास्क पहने बिना सड़कों पर घूमने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू की गई. इस मुहिम में 35 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है. कोथरूड-बावधन वार्ड ऑफिस के सहायक आयुक्त सदीप कदम के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राम सोनवणे के नेतृत्व में प्रभाग नंबर 10, 11 और 12 के अंतर्गत मास्क नहीं पहनने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

 स्वास्थ्य निरीक्षक सचिन लोहकरे, संतोष ताटकर, वैभव घटकांबले, गणेश साठे, शिवाजी गायकवाड़, गणेश साठे के निरीक्षण में मोकादम वैजीनाथ गायकवाड, अण्णा ढावरे, अशोक खुडे व साईंनाथ तेलंगी द्वारा कार्रवाई की. डहाणुकर कॉलोनी, कोथरूड गांवठाण, मयूर कॉलोनी, आइडियल कॉलोनी, भुसारी कॉलोनी, शिक्षकनगर, कुमार परिसर व शास्त्री नगर परिसर में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. साथ ही नागरिकों का मार्गदर्शन भी किया गया. कोरोना संक्रमण संबंधी जानकारी देने के साथ, कचरे संबंधी जागृति भी की गई.