Pimpri Chinchwad Municipal Corporation

    Loading

    पिंपरी. नियमानुसार न्यूनतम वेतन न देते हुए सफाई कर्मचारियों का पूरा वेतन न देनेवाली पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) के ठेकेदार कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) ने मामला दर्ज किया है। उनमें से सात लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है। हालांकि, अन्य की गिरफ्तारी (Arrested) और मामले की छानबीन अभी जारी है। इस बारे में महानगरपालिका के श्रम अधिकारी (Labour Officer) प्रमोद श्रीरंग जगताप (Pramod Srirang Jagtap) ने शिकायत दर्ज कराई है। यह पूरा मामला 16 दिसंबर 2017 से 24 जुलाई 2019 के बीच का है।

    मामला दर्ज किए गए आरोपियों में कंपनी के निदेशक हायगरीब एच गुरु (60), सहनिदेशक मीनाक्षी एच गुरु (36), अकाउंट फायनान्स चंदन जलधर मोहंती (36), मार्केटिंग रिक्रूटमेंट ऑफिसर प्रमोद उर्फ प्रमोद कुमार प्रफुल बेहुरा (39), मार्केटिंग व फिल्ड ऑफिसर कार्तिक सूर्यमनी तराई (51), मार्केटिंग और फिल्ड ऑफिसर पवन संभाजी पवार (29), सुपरवाइजर बापू पांढरे (35), नितीन गुंडोपण माडलगी (46), विश्वनाथ विष्णू बराल (40), अक्षय चंद्रकांत देवले (26), स्वप्नील गजानन काले (32), नंदू ढोबले (35), चंदा अशोक मगर (40), धनाजी खाडे (40), ज्ञानेश्वर म्हाम्बरे (40) का समावेश है।

    पिंपरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उपरोक्त आरोपियों ने पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के साथ हुए करार की शर्तों का पालन नहीं किया। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम और अन्य अनुषंगी कानूनों के अनुसार सफाईकर्मियों को काम की पूरी राशि न देकर उन्हें और महानगरपालिका को धोखा दिया गया। उन्होंने अपने और कंपनी के फायदे के लिए सफाई कर्मियों का विश्वास भी हासिल किया और उनके बैंक फॉर्म पर हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लिए। सफाई कर्मियों के बैंक खाते खुलवाए गए और कुछ बैंक के एटीएम कार्ड और श्रमिकों द्वारा प्राप्त दस्तावेजों को धमकी देकर जबरन अपने कब्जे में ले लिया। कुछ कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन 13,000 रुपये की मांग की तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी। आरोपियों के पास बैंक के एटीएम और मजदूरों के दस्तावेज होने का फायदा उठाकर अब तक हर कर्मचारी से हर महीने चार हजार रुपये की फिरौती ली जा चुकी है। अकुशल श्रमिकों के खिलाफ न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किए बिना उन्हें थोड़ी सी नकद राशि देकर उनके साथ विश्वासघात करने का मामला दर्ज किया गया है।