Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

पुणे. किसी भी प्रकार की मेडिकल डिग्री न होने के बावजूद भारती विद्यापीठ परिसर में इलाज करने वाले एक फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है. उस पर केस दर्ज किया गया है. खुद को डॉक्टर बताकर वह लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. जिस फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज किया गया है, उसका नाम स्वागत बलीराम तोड़कर (कात्रज) है. इस मामले में डॉ. दीपक पखाले (44, थेरगाव) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. 

पुलिस के अनुसार कात्रज में पीएमपीएमएल बस स्टॉप की गली में एक फर्जी डॉक्टर द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी डॉ. दीपक को मिली थी. उन्होंने इसकी जानकारी भारती विद्यापीठ पुलिस को दी. पुलिस की जांच में फर्जी डॉक्टर के पास महाराष्ट्र मेडिकल परिषद ही नहीं, बल्कि अन्य मेडिकल की भी डिग्री नहीं थी. पुलिस ने फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू दी है.