Central Railway
Representative Photo

  • कुछ विशेष गाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई

Loading

पुणे. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा वर्तमान में चल रही कुछ त्यौहार विशेष गाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई है एवं नई त्योहार विशेष गाड़ियां शुरू की गई हैं। जिन गाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई है, उनमें प्रतिदिन चलाई जा रही गाड़ी संख्या 07317 हुबली- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक एवं गाड़ी संख्या 07318 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हुबली एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक चलेगी।

नई त्योहार विशेष गाड़ियों में मिरज- बेंगलुरु त्योहार विशेष गाड़ी संख्या 06589 बेंगलुरु से मिरज के लिए 7 से 16 दिसंबर तक रवाना होगी तथा त्योहार विशेष गाड़ी संख्या 06590 मिरज से बेंगलुरु के लिए 8 से 17  दिसंबर तक चलेगी। रास्ते में इस गाड़ी के स्टॉपेज अम्मासंद्रा को छोड़कर नियमित गाड़ी संख्या 16589 / 16590 कोल्हापुर -बेंगलुरु- कोल्हापुर एक्सप्रेस  के समान ही होंगे। इस गाड़ी में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, एक थ्री एसी, दस स्लीपर तथा तीन द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 06521 यशवंतपुर- जयपुर साप्ताहिक सुविधा त्योहार विशेष एक्सप्रेस 10 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रति गुरुवार को यशवंतपुर से जयपुर के लिए रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 06522 जयपुर – यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा त्योहार विशेष एक्सप्रेस 12 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक प्रति शनिवार को जयपुर से यशवंतपुर के लिए चलेगी। रास्ते में इस गाड़ी के स्टॉपेज गाड़ी संख्या 82653 / 82654 जयपुर -यशवंतपुर -जयपुर सुविधा एक्सप्रेस के समान होंगे। इस गाड़ी में दो सेकेंड एसी, चार थ्री टियर एसी, दस स्लीपर तथा दो द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 06205 बेंगलुरु -अजमेर साप्ताहिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार को बेंगलुरु से अजमेर के लिए रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 06206 अजमेर -बेंगलुरु साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रति सोमवार को अजमेर से बेंगलुरु के लिए चलेगी। रास्ते में इस गाड़ी के स्टॉपेज नियमित गाड़ी संख्या  16532 /16531 बेंगलुरु -अजमेर -बेंगलुरु एक्सप्रेस के समान होंगे (कर्जत एवं लोनावला छोड़कर)। इस गाड़ी में तीन सेकेंड एसी, तीन थ्री टियर एसी, दस स्लीपर तथा दो द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 06534 बेंगलुरु – जोधपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रति रविवार को बेंगलुरु से जोधपुर के लिए रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 06533 जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रति बुधवार को जोधपुर से बेंगलुरु के लिए चलेगी। रास्ते में इस गाड़ी के स्टॉपेज नियमित गाड़ी संख्या 16534/16533 बेंगलुरु-जोधपुर -बेंगलुरु एक्सप्रेस के समान होंगे। (किर्लोस्करवाडी, लोनावला एवं लुनी को छोड़कर)। इस गाड़ी में तीन सेकेंड एसी, तीन थ्री टियर एसी, दस स्लीपर तथा दो द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे।

पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि इन आरक्षित गाड़ियों में कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रियों को बोर्डिंग यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है। संबंधित विशेष ट्रेनों के हाल्ट पर विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें। यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएं।