Pune Municipal Corporation

Loading

–  प्राथमिक अध्यापक व केंद्र प्रमुख सभा की मांग

पुणे. महापालिका शिक्षा विभाग में सहायक प्रशासकीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं, लेकिन इसमें से कई अधिकारियों की 6 साल होने के बावजूद भी बदली नहीं की गई है. जबकि 3 साल बाद इनकी बदली करना अनिवार्य है. इस वजह से इन लोगों की बदली करने की मांग राज्य स्नातक, प्राथमिक अध्यापक व केंद्रीय सभा द्वारा मनपा आयुक्त से की है.

 6 साल से टिके हैं एक ही जगह पर  

इस बारे में राज्य स्नातक, प्राथमिक अध्यापक व केंद्रीय सभा के अध्यक्ष विलास काटे ने कहा कि महापालिका में मुख्य प्रशासकीय अधिकारी को काम में सहायता हो इसके लिए सहायक प्रशासकीय अधिकारियों की नियुक्ति की है. नियम के अनुसार इन अधिकारियों की बदली 3 साल बाद करना अनिवार्य है. साथ ही इन लोगों को विभिन्न बीट दिए हैं. लगातार एक बीट पर ज्यादा साल रहने से वहां मोनोपॉली बन जाती है. काटे के अनुसार उससे संबंधित बीट प्रभावित हो सकता है. गैर व्यवहार के साथ ही विभाग के अध्यापकों पर भी अन्याय हो सकता है. इस वजह से इन अधिकारियों की बदली करने की मांग हमने मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड़ से की है. इससे संबंधित एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा है.