froud
FILE- PHOTO

Loading

पुणे. एक व्यक्ति के दोस्त (Friend) का फोटो (Photo) अज्ञात व्यक्ति ने अपने व्हाट्स डीपी (Whats DP) पर डाला और दोस्त के रूप में बात करते हुए 3 लाख रुपए का चूना (Cheating) लगा दिया। यह घटना वाकड़ के दत्त मंदिर रोड में घटी। 

इस मामले में पंकज कुमार चंदनसिंह रौतेला (41) ने वाकड़ पुलिस स्टेशन (Wakad Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 32085312** मोबाइल नंबरधारक और कैनरा बैंक एकाउंट नंबर धारक (017010103**76) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने अपने व्हाट्स अप के डीपी पर शिकायतकर्ता रौतेला के दोस्त उमेश शर्मा का फोटो लगा रखा था। 

वाकड़ पुलिस कर रही जांच

इसके बाद खुद को उमेश शर्मा बताकर उसने रौतेला से बात की। उसने रौतेला को इमरजेंसी बताकर तीन लाख रुपए मांगें। शिकायतकर्ता ने तीन लाख रुपए दे दिए। इसके बाद पता चला कि जिसे उसने पैसे दिए यह उसका दोस्त नहीं है। इस मामले में ठगी का केस दर्ज कराया गया है। वाकड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।