नागरिकों का आधे साल के लिए टैक्स माफ करें

Loading

  • शहर कांग्रेस की मनपा कमिश्नर से मांग

पुणे. पुणे शहर में कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. फरवरी 2020 में पुणे शहर में कोरोना की घुसपैठ शुरू हुई. पिछले 6 महीनों से आम जनता की आय का स्रोत कट गया है. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद सामान्य और अच्छी तरह से काम करने वाले कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इसलिए इनका आगामी 6 माह का टैक्स माफ़ किया जाना चाहिए. ऐसी मांग शहर कांग्रेस द्वारा मनपा कमिश्नर से की गई.

करदाताओं को राहत आवश्यक

कांग्रेस के पत्र के अनुसार, घरेलू खर्चों का प्रबंधन करना भी मुश्किल हो गया है. कई युवा नौकरी खो चुके हैं. 500 वर्ग फीट तक के फ्लैटों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले निवासियों को वर्ष 2020-2021 में अर्धवार्षिक कराधान की पूरी छूट दी जानी चाहिए. ताकि उन करदाताओं को राहत मिल सके. जो इस कोरोना अवधि के दौरान वित्तीय कठिनाइयों से गुजर रहे हैं और साथ ही साथ वर्षों से ईमानदारी से करों का भुगतान कर रहे हैं, उन्हें यह राहत मिलनी चाहिए. ऐसी मांगें पुणे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश बागवे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव पूर्व विधायक मोहन जोशी, मनपा गुटनेता, पूर्व उप महापौर आबा बागुल, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि और पूर्व गुटनेता अरविंद शिंदे ने मनपा कमिश्नर विक्रम कुमार से की.