कांग्रेस ने मनाया “किसान अधिकार दिवस”

  • केंद्र पर साधा निशाना

Loading

पुणे. तानाशाह केंद्र सरकार ने  किसानों और श्रमिकों के खिलाफ जो नीतियां बनाई है, इसके चलते शहर कांग्रेस ने आज पुणे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश बागवे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह आयोजित कर किसान अधिकार आयोजित किया गया था. 

 इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश बागवे ने कहा कि केंद्र सरकार ने दाता जिसे कहते हैं, उस किसान को किसान बिल के माध्यम से धोखा दिया है. किसान विरोधी कानून में न्यूनतम गारंटी को निरस्त कर दिया गया है. इसी प्रकार, कृषि उपज मंडी समितियों को समाप्त कर दिया गया है. कृषि उत्पादों के आधे से अधिक मूल्य देने की मोदी की घोषणा 2015 से हवा में है.  उन्होने कहा कि महाराष्ट्र कृषि के साथ सरकारी दर पर दूध इकट्ठा करने वाला देश का पहला राज्य है.  

किसानों और श्रमिकों के लिए दिन मनाया गया

आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस कमेटी द्वारा बताए गए किसानों और श्रमिकों के अधिकारों के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर  पूर्व विधायक उल्हास पवार, दिप्ती चौधरी, एड. अभय छाजेड़, पार्टी नेता आबा बागुल, अरविंद शिंदे,  गोपाल तिवारी, महिला अध्यक्ष सोनाली मारने, साहिल केदारी, प्रकाश पवार, सुरेखा खंडागले, सूर्यकांत माने, आदि उपस्थित थे.