‘अनलॉक 1’ की सहूलियतों से दूर रहेंगे पिंपरी-चिंचवड़ में 76 कंटेन्मेंट जोन

Loading

पिंपरी. लॉकडाउन के पांचवें संस्करण की शुरुआत हो गई है, हालांकि इस संस्करण को ‘अनलॉक 1’ का नाम देकर सरकार ने काफी सहूलियतें घोषित की हैं. इन सहूलियतों के चलते गत 2 माह से लॉकडाउन के लंबे दौर से गुजरने के बाद लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी कुछ आसान बन सकेगी. हालांकि इन सहूलियतों से कंटेन्मेंट जोन यानी कोरोना संक्रमण से प्रभावित इलाके वंचित रह जाएंगे. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में ऐसे इलाकों यानी कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब बढ़कर 76 हो गई है.

सबसे पहले 19 से 27 अप्रैल तक पूरा शहर कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था. इसके बाद संक्रमण के घटते प्रमाण को देखते हुए मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने कोरोना मरीज पाए जानेवाले 21 इलाकों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया. इसके बाद जैसे कोरोना ग्रस्तों की संख्या बढ़ती गई औऱ जिन इलाकों में बढ़ती गई वे इलाके नए से कंटेन्मेंट जोन में शामिल होते गए. आज  शहर में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 76 हो गई है. इन इलाकों में सरकार व प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के पांचवें संस्करण में जारी की गई किसी सहूलियत का लाभ नहीं मिलेगा. यहां लगाए गए तमाम निर्बंध कायम रहेंगे.

पिंपरी-चिंचवड़ के कंटेन्मेंट जोन

पिंपरी तपोवन रोड, फुगेवाडी, बॉम्बे कालोनी दापोडी, खरालवाडी, बौध्दनगर, पिंपरी कैम्प सी ब्लॉक, भाटनगर, मोहननगर, शुभश्री सोसायटी आकुर्डी,  आकुर्डी म्हालसाकांत चौक, पिंपलेगुरव शिवनेरी कालोनी, जगताप कॉम्प्लेक्स, विनायकनगर, कवडेनगर, पिंपलेनिलख शिवाजी चौक परिसर, पिंपलेसौदागर शुभश्रि रो हाऊस सोसायटी परिसर, गणेशम सोसायटी, साई पॅराडाईज, जुनी सांगवी मधुबन सोसायटी परिसर, चिंचवड इंदिरानगर, आनंदनगर, कालेवाडी, तापकीर चौक, छत्रपति चौक रहाटणी, शिवराजनगर, ज्ञानआंगन सोसायटी रहाटणी, पवनाननगर, जुनी सांगवी, सद्गुरु कालोनी वाकड, श्रीकृष्ण कालोनी, तांबे स्कूल, वाल्हेकरवाडी, आकाश राज रावेत, थेरगांव 16 नंबर बसस्टॉप, दत्तनगर, डांगे चौक, कावेरीनगर वाकड पुलिस लाईन, गायकवाड चाल कालेवाडी, विकासनगर, बापदेवनगर किवले, किवले गावठाण, आंबेडकरनगर, ढोरेनगर जुनी सांगवी, प्रेस्टिज बिल्डिंग चिंचवड, पवनानगर कालेवाडी, मधुरा कॉलनी वाल्हेकरवाडी, कस्पटे बस्ती वाकड, भोसरी लांडगेनगर, गुरुविहार कालोनी हुत्मात्मा चौक, चक्रपाणी बसाहत, हनुमान कालोनी भोसरी, क्षितीज डेस्टीनेशन सोसायटी भोसरी, अलंकापुरुम रोड परिसर, शास्त्री चौक, महादेवनगर, धावडेबस्ती, मोशी गंधर्वनगरी परिसर, बनकर बस्ती, वुड्सविले, दिघी विजयनगर, तनिष्क आयकॉन,   अमृतधारा सोसायटी दिघी, च-होली साठेनगर, निकम वस्ती, अलंकापुरम सोसायटी वडमुखवाडी, रुपीनगर, पंचादुर्गा सोसायटी रुपीनगर, सहयोगनगर, तलवडे न्यू एन्जल स्कूल, ताम्हाणेबस्ती, संभाजीनगर बजाज स्कूल परिसर, आंब्रेला गार्डन, मोरेबस्ती चिखली, शरदनगर चिखली, बालघरेवस्ती चिखली, डेस्टिनेशन मेमियर चिखली.