पीसीसीओई और एफआईआर के बीच सामंजस्य करार

Loading

पिंपरी. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के अंतर्गत रहे पिंपरी चिंचवड एज्युकेशन ट्रस्ट  (पीसीईटी) के पिंपरी चिंचवड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीसीओई) महाविद्यालय ने फाऊंडेशन फॉर इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च (एफआईआर) नामक राष्ट्रीय स्तर पर संशोधन संस्था के साथ सामंजस्य करार किया है.

एफआईआर बुनियादी एवं उपयोजित संशोधन को प्राथमिकता देती है. इसका मुख्य उद्देश्य अलग- अलग संशोधकों को एकत्रित कर अन्तर्विषय संशोधन को बढ़ावा देना है. पीसीसीओई ने भी गत कुछ सालों में अभियांत्रिकी संशोधन में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस करार के तहत शहरी, ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट परियोजना, ऊर्जा परिवर्तन व इष्टतम इस्तेमाल, बायो टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर संयुक्त संशोधन परियोजना चलाई जाएगी, ऐसा पीसीसीओई द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है.

पीसीसीओई ने अब तज 200 से ज्यादा पेटंटस, 2000 से अधिक राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय शोधनिबंध प्रकाशित केले आहे.एफआईआर के सचिव डॉ. अरविंद शालिग्राम, पीसीईटी के अध्यक्ष सचिव ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्षा पद्माताई भोसले, सचिव विठ्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराडे, विश्वस्त हर्षवर्धन पाटील, निदेशक डॉ. गिरीष देसाई, पीसीसीआर के प्राचार्य डॉ. गजानन परिशवाड, डॉ. सचिन ईटकर की मौजूदगी में सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर किए गए.