corona
File photo

    Loading

    पिंपरी. चार दिन की राहत के बाद पिंपरी -चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में कोरोना (Corona) के संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में 2,516 नए मरीज (New Patients) पाए गए और 93 मौतें (Deaths) दर्ज हुई हैं। राहत की बात है कि गुरुवार को 2,247 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया। कोरोना से मरनेवालों के आंकड़ों में निरंतर हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। 

    पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इस महामारी से अब तक 2880 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1,381 मरीजों की भी मौत हुई है। आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी-चिंचवड़ के 49 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के उन 44 मरीजों की भी मौत हुई है, जिनका इलाज यहां के अस्पतालों में चल रहा था। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8,472 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 13 हजार 979 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2208 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 273 मरीजों का इलाज जारी है। 

    अब तक 10 लाख 58 हजार 643 लोगों का कोविड टेस्ट 

    पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक 10 लाख 58 हजार 643 लोगों का कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 8 हजार 417 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 83 हजार 86 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 12 हजार 100 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जो दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी-चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 8 लाख 47 हजार 378 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जबकि 2848 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।