wardha

Loading

पिंपरी. महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार पार हो गया है.आज इस महामारी के 120 मरीज मिले हैं.इसके बाद पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3029 हो गया है.आज 6 और मरीज की दौरान मौत हो गई है.राहत की खबर यह है कि आज एक दिन में 145 मरीजों को इलाज के बाद कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से उन्हें अस्पताल से घर छोड़ दिया गया है.

शहर में अब तक मिले कुल 3029 संक्रमितों में से अब तक 1862 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं.जबकि कुल 47 मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.इसके अलावा पिंपरी चिंचवड़ में इलाज करा रहे पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कुल 30 मरीजों की भी मौत हुई है जबकि 175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.

145 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया 

पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, शहर में आज 82 महिलाओं समेत कुल 120 मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.इसके आज पुणे के बोपोड़ी, सासवड़, देहूगांव, बावधन निवासी 3 महिलाओं समेत 7 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.उनके समेत कुल 68 गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासी मरीजों का यहां के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.आज नए से शहर के 145 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.वहीं पिंपरी चिंचवड़ में इलाज के लिए आये देहुरोड, विश्रांतवाड़ी, खड़की, बोपोड़ी, क्रांतिनगर आलंदी निवासी 6 मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी दी है. 

1116 मरीजों का इलाज जारी 

आज चिंचवड़ अण्णासाहेब मगर नगर निवासी 35 युवक और चिंचवड़ इंदिरानगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ही पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में भर्ती खड़की बाजार निवासी 59 वर्षीय वृद्धा एवं मुंबई के मुलुंड निवासी 58 वर्षीय पुरूष की इलाज के दौरान मौत हो गई.आज तक मिले कुल 3029 संक्रमितों में से 1862 पिंपरी चिंचवड़वासी और 175 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं.फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 1116 मरीजों का इलाज जारी है.वहीं पुणे में पिंपरी चिंचवड़ के चार मरीजों का इलाज जारी है.

 पुणे संभाग में 1025, जिले में कोरोना के 898 नए मरीज

उधर, पुणे में कोरोना संक्रमण के मामले में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गए पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में मंगलवार को 24 घंटे के भीतर महामारी के 1025 नए मरीज मिले हैं. इसमें से अकेले पुणे जिले में नए 898 मरीज बढ़े हैं. जिले में बीते 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हो गई है. आज मिले नए मरीजों के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार 135 हो गया है, जिसमें से 13 हजार 98 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं.कोरोना से मरनेवालों की संख्या 742 हो गई है. फिलहाल 8295 मरीजों का में इलाज जारी है जिसमें से 423 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कोरोना के अपडेट्स के बारे में पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे संभाग में आज मिले 1025 नए मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार 974 हो गई है, हालांकि इसमें से 16 हजार 372 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं.जबकि 1071 मौतें दर्ज हुई हैं.फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 9531 में से 588 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है.पुणे के बाद आज सोलापुर में सर्वाधिक 79 मरीज मिले हैं.इसके बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2609 हो गई है.इसमें से 1612 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 264 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 733 मरीजों का इलाज चल रहा है.

अन्य जिलों का हाल

सातारा जिले में आज मिले 20 मरीजों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1031 हो गई है. इसमें से 43 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 720  मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 268 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.सांगली जिले में आज 20 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 360 हो गई है.इसमें से 226 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 12 की मौत हो चुकी है.यहां 122 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर जिले में आज 8 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 839 हो गया है.हालांकि इसमें से 716 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 113 मरीजों का इलाज चल रहा है.