schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

  • 5 जिलों में पुणे जिला अव्वल

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है. संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 8270 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 4935 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 7 हजार 667 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से दो लाख 27 हजार 117 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 72 हजार 563 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक 7987 मरीजों की मौत हुई है.पुणे संभाग में आज तक कुल 13 लाख 95 हजार 482 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई, जिसमें से तीन लाख सात हजार 667 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 4935 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 11 हजार 255 तक पहुंच गया है.हालांकि इसमें से एक लाख 66 हजार 274 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 78.82 फीसदी हो गया है.फिलहाल जिले के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल 40 हजार 181 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 4770 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.26 फीसदी है.

पुणे के बाद सांगली में मिले सर्वाधिक 1174 मरीज

पुणे के बाद आज सांगली जिले में आज सर्वाधिक 1174 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार 434 हो गया है.हालांकि इसमें से 10 हजार 747 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 762 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 8925 मरीजों का इलाज चल रहा है.

  • सातारा जिले में आज 817 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार 347 हो गया है.इसमें से 13 हजार 82 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 582 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 7683 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.
  • सोलापुर में आज 697 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 22 हजार 830 हो गई है.इसमें से 16 हजार 275 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 888 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5667 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.
  • कोल्हापुर जिले में आज 647 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 31 हजार 831 हो गई है.इसमें से 985 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 20 हजार 739 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 10 हजार 107 मरीजों का इलाज चल रहा है.