corona

Loading

  • 827 को मिला डिस्चार्ज

पिंपरी. बीते कुछ दिनों से पिंपरी-चिंचवड़ शहर में महामारी कोरोना के संक्रमितों का ग्राफ नीचे और महामारी को हराकर अस्पताल से घर लौटने वालों का ग्राफ बढ़ रहा है. शहर में बीते 24 घंटे के भीतर 764 नए मरीज मिले हैं. वहीं 827 संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं.नए मरीजों की तुलना में कोरोना मुक्त होनेवालों के बढ़ते आंकड़े से राहत महसूस की जा रही है.शहर में 764 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 78 हजार 81 तक पहुंच गया है.हालांकि इसमें से अब तक 65 हजार 13 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है.

इसके अलावा पुणे एवं दूसरे शहर, जिला और तालुकों से यहां इलाज के लिए आये 4875 मरीज भी अस्पताल से घर लौट चुके हैं.अब तक पिंपरी-चिंचवड़ में कुल 69 हजार 888 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.आज दिनभर में 17 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं.हालांकि इसमें 5 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से हैं जो पिंपरी चिंचवड़ शहर में इलाज के लिए आये थे.अब तक कुल 489 गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है.

4559 मरीजों का इलाज जारी 

शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1318 हो गई है.फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 4559 मरीजों का इलाज जारी है.उनके अलावा 881 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी-चिंचवड़ के 653 मरीजों का इलाज जारी है.