File Photo
File Photo

    Loading

    पुणे. कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे संभाग (पुणे (Pune), सातारा (Satara), सांगली (Sangli), सोलापुर (Solapur), कोल्हापुर (Kolhapur)) में 24 घंटे के भीतर कोरोना (Corona) के 3, 643 नए मरीज (New Patients) मिले हैं। इसमें अकेले पुणे जिले के 3267 मरीज शामिल है। 

    इसके अलावा सातारा में 150, सोलापुर में 191, सांगली में 20 और कोल्हापुर जिले में 15 नए संक्रमित मरीजों का समावेश है। राहत की बात है कि संभाग में सोमवार को कुल 2005 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 1830, सातारा जिले के 16, सोलापुर जिले के 53, सांगली जिले के 31 और कोल्हापुर जिले के 75 मरीज शामिल हैं।

    पुणे जिले में 3267 संक्रमित

    पूरे पुणे संभाग में महामारी कोरोना का सर्वाधिक प्रकोप पुणे जिले में बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 3267 संक्रमित पाए जाने से चिंता बढ़ गई है। हालांकि नए से 1830 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। सोमवार को जिले में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 37 हजार 868 तक पहुंच गया है, जिसमें से 4 लाख 6 हजार 894 मरीज अस्पताल से घर लौट गए हैं। फिलहाल अस्पतालों में 21 हजार 653 मरीजों का इलाज जारी है। अब तक 9321 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.13 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट 92.93 फीसदी रह गया है।

    पुणे संभाग में रिकवरी रेट 93.56 दर्ज हुआ

    पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, आज पुणे संभाग में रिकवरी रेट 93.56 व डेथ रेट 2.54 फीसदी दर्ज हुआ है।संभाग में अब तक कुल 43 लाख 38 हजार 736 लोगों की टेस्ट की गई है। उनमें से अब तक 6 लाख 53 हजार 51 संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से 6 लाख 10 हजार 992 मरीजों ने महामारी को मात दी है। फिलहाल 25 हजार 482 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि अब तक 16 हजार 577 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।

    पिंपरी-चिंचवड़ में कोरोना के 726 नए मरीज

    उधर, पुणे के बाद पिंपरी-चिंचवड़ में भी महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर में बीते 24 घंटों में 726 नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका के छह मरीज भी संक्रमित पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि सोमवार को 673 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ दिया गया। आज दिनभर में कोरोना की चपेट में आकर नए से 4 मौतें दर्ज हुई हैं। फिलहाल शहर के अस्पतालों में 1436 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 5509 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक एक लाख 14 हजार 754 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से एक लाख 5 हजार 929 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जबकि 1880 मरीजों की मौत हुई है। दूसरे शहर, जिला या तालुका से पिंपरी-चिंचवड़ में इलाज के लिए आये 790 मरीजों की मौत हुई है। शहर में गैर शहरवासी 187 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि अब तक 8199 गैर शहरवासी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुणे औऱ अन्य जगहों के अस्पतालों में पिंपरी-चिंचवड़ के 62 मरीज़ों का इलाज चल रहा है।