corona

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में अब तक 27 लाख 35 हजार 318 लोगों की टेस्ट की गई, जिसमें से कुल 5 लाख 26 हजार 630 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 97 हजार 808 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 14 हजार 1 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि अब तक 14 हजार 821 मरीजों की मौत दर्ज हुई है.

संभाग का रिकवरी रेट 94.53 और डेथ रेट 2.81 फीसदी दर्ज हुआ है. संभाग में आज 880 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं.इसमें पुणे जिले के 588, सातारा जिले के 49, सोलापुर जिले के 131, सांगली जिले के 68 और कोल्हापुर जिले के 44 मरीज शामिल हैं.

एक दिन में 929 नए मरीज

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 929 नए मरीज मिले हैं. अकेले पुणे जिले के 525 मरीजों के अलावा सातारा में 147, सोलापुर में 200, सांगली में 41 और कोल्हापुर जिले में 16 नए संक्रमित मिले हैं. पुणे जिले में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या तीन लाख 36 हजार 735 हो गई है. हालांकि इसमें से 3 लाख 18 हजार 573 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.फिलहाल जिले के अस्पतालों में 9957 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 8205 मरीजों की मौत दर्ज हुई है.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.44 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 94.61 फीसद हो गया है. सातारा में आज संक्रमितों का आंकड़ा 49 हजार 879 हो गया है.इसमें से 47 हजार 122 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1683 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 1074 मरीजों का इलाज जारी है.

सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या 44 हजार के पार

सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या 44 हजार 569 हो गई है.इसमें से 40 हजार 960 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1572 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 2037 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार 515 हो गया है.इसमें से 44 हजार 447 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं.जबकि 1690 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 378 मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर में 48 हजार 932 संक्रमितों में 1671 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 46 हजार 706 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 555 मरीजों का इलाज चल रहा है.