Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  • 60 हजार 272 मरीज हुए ठीक

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 3017 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार 393 तक पहुंच गया. हालांकि इनमें से 60 हजार 272 मरीजों ने महामारी को मात देने ने सफलता प्राप्त की है. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 28 हजार 37 मरीजों इलाज जारी है. सोमवार को जिले का रिकवरी रेट 66.68 है, जबकि डेथ रेट यानी मृत्यु का प्रमाण 2.31 फीसदी आंका गया है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले के एक्टिव मरीजों में पुणे मनपा क्षेत्र के सर्वाधिक 18 हजार 13, पिंपरी-चिंचवड मनपा क्षेत्र के 5864, जिला शल्य चिकीत्सक के पास एडमिट 912, कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के 675, ग्रामीण क्षेत्र के 2573 मरीज शामिल हैं.जिले में हुई कुल 2084 मौतों में पुणे मनपा क्षेत्र के 1393, पिंपरी चिंचवड़ मनपा क्षेत्र के 387, जिला शल्य चिकित्सक के पास एडमिट 68, कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के 75, ग्रामीण क्षेत्र के 161 मरीज शामिल हैं.

 संभाग में बढ़े 4133 नए मरीज

बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में आज महामारी के 4133 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले में 3016 मरीज बढ़े हैं.इसके बाद कोल्हापुर जिले में 607 सर्वाधिक रिकॉर्ड नए मरीज मिले हैं.पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 13 हजार 716 तक पहुंच गई है.इसमें से 71 हजार 562 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं.जबकि 39 हजार 145 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक कुल 3009 मरीजों की मौत हुई है.

कोल्हापुर में मिले रिकॉर्ड 607 मरीज

पुणे के बाद कोल्हापुर जिले में आज सर्वाधिक और रिकॉर्ड 607 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 7144 हो गई है.इसमें से 191 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 3067 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 3886 मरीजों का इलाज चल रहा है.सोलापुर में आज 185 मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 9046 हो गया है.इसमें से 5215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 511 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 3320 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.सांगली में आज 179 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 2905 हो गई है.इसमें से 880 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 87 की मौत हो चुकी है.यहां 1938 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.सातारा में आज 145 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4228 हो गया है.हालांकि इसमें से 2128 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 136 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 1964 मरीजों का इलाज चल रहा है.