Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • अब तक 80.18% यानी 1.82 लाख कोरोनाग्रस्त अस्पताल से लौटे घर

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में मरीजों के ठीक होने यानी रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. शुक्रवार को जहां संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 40 हजार 423 तक पहुंच गया है. वहीं एक लाख 82 हजार 771 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 80.18 फीसदी हो गया है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 4571 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 42 हजार 312 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 5340 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.22 फीसदी है.

संभाग में 3 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

पुणे के डिविजन कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार हो गया है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 7859 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 4571 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 58 हजार 705 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से दो लाख 70 हजार 733 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 78 हजार 690 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 9282 मरीजों की मौत हुई है. पूरे संभाग का रिकवरी रेट 75.48 फीसदी और डेथ रेट 2.59 फीसदी दर्ज हुआ है. पुणे संभाग में आज तक कुल 15 लाख 73 हजार 157 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई, जिसमें से तीन लाख 58 हजार 705 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

सांगली में मिले 1028 नए मरीज

पुणे के बाद आज सांगली जिले में आज सर्वाधिक 1028 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार 681 हो गया है. हालांकि इसमें से 16 हजार 191 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1004 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 9486 मरीजों का इलाज चल रहा है.

  • सातारा में लगातार दूसरे दिन 915 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार 363 हो गया है. इसमें से 17 हजार 776 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 783 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8803 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.
  • कोल्हापुर में आज नए से 714 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 37 हजार 217 हो गई है. इसमें से 1162 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 25 हजार 362 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 10 हजार 693 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर में आज 631 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 27 हजार 21 हो गई है. इसमें से 18 हजार 632 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 993 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7396 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.