schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • एक दिन में मिले 1720 नए मरीज
  • 2790 अस्पताल से लौटे घर
  • अब तक 2.68 लाख से ज्यादा हुए कोरोना मुक्त, 7056 की हुई मौत

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पुणे जिले में इस बीमारी से मरनेवालों का आंकड़ा सात हजार पार हो गया है. बीते 24 घण्टे के भीतर 1720 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख छह हजार 144 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 68 हजार 526 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 87.51 फीसदी हो गया है. वर्तमान में 31 हजार 282 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7056 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी है.

कोल्हापुर जिले में ठीक हुए 995 मरीज

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में  (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है. पूरे संभाग में सोमवार को 5013 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2790, कोल्हापुर जिले के 995, सांगली जिले के 546, सोलापुर जिले के 260 और सातारा जिले के 422 मरीज शामिल हैं. गत 24 घँटे के भीतर पुणे संभाग में महामारी के 2703 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 1720 मरीज शामिल हैं. पुणे संभाग में अब तक 21 लाख 20 हजार 294 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 73 हजार 341 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 8 हजार 495 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल 52 हजार 91 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 12 हजार 755 मरीजों की मौत हुई है.आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 86.30 और डेथ रेट 2.69 फीसदी दर्ज हुआ है.

सातारा में मिले 316 नए मरीज 

सातारा में आज 316 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 611 हो गया है.हालांकि इसमें से 33 हजार 533 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1364 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 6714 मरीजों का इलाज जारी है. सांगली जिले में आज 277 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 171 हो गया है.इसमें से 35 हजार 383 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1520 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 4268 मरीजों का इलाज जारी है. सोलापुर में आज 256 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 36 हजार 847 हो गई है.इसमें से 30 हजार 282 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1265 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5300 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर में आज 134 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 848 हो गई है. इसमें से 1550 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 40 हजार 771 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 4527 मरीजों का इलाज चल रहा है.