File Photo
File Photo

    Loading

    पिंपरी. कोरोना (Corona) के प्रकोप के बीच पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में लगातार संक्रमितों ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। बीते 24 घंटों में 2468 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं। वहीं 914 नए केस (New Cases) सामने आए हैं। हालांकि इन्हीं 24 घंटे में शहर में 59 मौतें दर्ज (Death) हुई हैं। इसमें दूसरे शहर, जिले, तालुका से यहां इलाज के लिए आए 15 मरीज भी शामिल हैं।

    पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, रविवार को जहां शहर में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 41 हजार 734 तक पहुंचा, वहीं दो लाख 20 हजार 259 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। इस महामारी से 3650 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 5113 मरीजों का इलाज जारी है। 

    अब तक 4 लाख 63 हजार 494 लोगों को लगा टीका

    इसके अलावा 12 हजार 712 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अब तक शहर में कुल 12 लाख 23 हजार 137 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई है।  कोरोना प्रतिबंध टीकाकरण मुहिम के तहत पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक 4 लाख 63 हजार 494 लोगों को टीका लगाया गया है।