सांस लेने में तकलीफ वाले कोरोना मरीज बढ़े

Loading

  • पिंपरी-चिंचवड़ में रोजाना हो रहीं 11 से 16 मौतें

पिंपरी. पिछले कुछ दिनों से पिंपरी-चिंचवड शहर

में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी वजह से शहर में मृत्यु का प्रमाण भी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में रोजाना 11 से 16 मरीजों की मौत हो रही है. मरनेवालों में युवाओं का समावेश रहने से चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत वाले मरीज बढ़ने से मृत्यु का प्रमाण बढ़ रहा है.

अ क्षेत्रिय वार्ड में सर्वाधिक 72 मरीजों की मौत

गौरतलब हो कि पिंपरी-चिंचवड़ शहर में महामारी कोरोना की वजह से अब तक 384 मरीजों की मौत हुई है. वहीं अन्य 94 मरीज जो पुणे और दूसरे शहर, जिले, तालुका के रहवासी थे तथा पिंपरी-चिंचवड़ में इलाज करवा रहे थे. मनपा के क्षेत्रीय कार्यालय वार आकलन करें तो मनपा के अ क्षेत्रीय कार्यालय के परिक्षेत्र के संभाजीनगर, मोहननगर, आनंदनगर, चिंचवड स्टेशन, आकुर्डी, प्राधिकरण, आनंदनगर, भाटनगर इलाकों में अब तक सर्वाधिक 72 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इ क्षेत्रीय कार्यालय परिक्षेत्र के भोसरी, गवलीनगर, चऱ्होली, दिघी में अब तक सर्वाधिक 4159 कोरोना बाधित मरीज मिले हैं.

क्षेत्रीय कार्यालयवार मृत्यु का ब्यौरा

‘अ’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत संभाजीनगर, मोहननगर, आनंदनगर, चिंचवड स्टेशन, आकुर्डी, प्राधिकरण, आनंदनगर, भाटनगर में सर्वाधिक 72 मौतें

‘ब’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत रावेत, किवले-विकासनगर, बिजलीनगर, चिंचवडेनगर, चिंचवड प्रभाग के इलाकों में 44 मौतें

‘क’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत नेहरूनगर, खरालवाडी, अजमेरा, बोऱ्हाडेवाडी, धावडेबस्ती, इंद्रायणीनगर में 42 मौतें

‘ड’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत वाकड, पिंपले निलख, पिंपले सौदागर, पिंपले गुरव में 22 मौतें

‘इ’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत भोसरी, गवलीनगर, चऱ्होली, दिघी में 52 मौतें

‘फ’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत चिखली, कृष्णानगर, तलवडे-रुपीनगर, यमुनागनर, निगडी गावठाण, सेक्टर क्रमांक 22 में 33 मौतें

‘ग’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत पिंपरीगांव, थेरगांव, गणेशनगर, रहाटणी में 50 मौतें

‘ह’ – क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत संत तुकारामनगर, महात्मा फुलेनगर, दापोडी, फुगेवाडी, कासारवाडी, नवी सांगवी, सांगवी में 62 मौतें.

क्षेत्रीय कार्यालयवार कोरोना बाधितों का ब्यौरा 

‘अ’ क्षेत्रीय कार्यालय के परिक्षेत्र में अब तक 4101 संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 3086 कोरोना मुक्त हुए हैं और 943 का इलाज जारी है.

‘ब’ क्षेत्रीय कार्यालय परिक्षेत्र में अब तक 2612 कोरोना बाधित मिले जिसमें से 1687 मरीज कोरोना मुक्त हुए और फिलहाल 881 मरीजों का इलाज जारी है.

‘क’ क्षेत्रीय कार्यालय परिक्षेत्र में 2022 संक्रमितों में से 1481 मरीज इलाज के बाद घर लौटे हैं जबकि 499 मरीजों का इलाज जारी है.

‘ड’ कार्यालय परिक्षेत्र में अब तक 1714 कोरोना बाधित मिले हैं और 1206 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं, जबकि 486 मरीजों का इलाज जारी है.

‘इ’ प्रभाग परिक्षेत्र में सर्वाधिक 4159 बाधित मिले हैं उसमें से 2711 स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि 1396 मरीजों का इलाज जारी है.

‘फ’ क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र में 2657 बाधित मरीजों में से 1630 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.जबकि 994 मरीजों का उपचार शुरू है.

‘ग’ प्रभाग परिक्षेत्र में 3018 बाधित मरीज मिले हैं जिसमें से 1984 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं.अभी 984 मरीजों का उपचार शुरू है.

‘ह’ प्रभाग परिक्षेत्र में अब तक 2170 बाधित मरीज मिले हैं जिसमें से 1694 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 414 मरीजों का इलाज जारी है.