schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • पुणे के लोगों के लिए राहत भरी खबर

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. बीते 24 घण्टे के भीतर 1197 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2473 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. शुक्रवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 11 हजार 627 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 80 हजार 577 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 90.04 फीसदी हो गया है. 

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में पुणे जिले के अस्पतालों में 23 हजार 826 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7139 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.32 फीसदी है. वहीं पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में शुक्रवार को 3757 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2473, कोल्हापुर जिले के 380, सांगली जिले के 329, सातारा जिले के 276 और सोलापुर जिले के 298 मरीज शामिल हैं. 

संभाग में अब तक 21.81 लाख लोगों की टेस्ट

पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1980 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 1197 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सातारा में 268, सोलापुर में 210, सांगली में 247 और कोल्हापुर जिले में 58 नए संक्रमित मिले हैं. पूरे संभाग में अब तक 21 लाख 81 हजार 138 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 81 हजार 436 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 26 हजार 197 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल पूरे संभाग में 42 हजार 169 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 13 हजार 70 मरीजों की मौत हुई है. आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 88.53 और डेथ रेट 2.71 फीसदी दर्ज हुआ है.

सातारा में मिले 268 नए मरीज

सातारा में आज 268 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार 698 हो गया है. हालांकि इसमें से 34 हजार 774 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1408 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 6516 मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज 247 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 42  हजार 241 हो गया है. इसमें से 37 हजार 103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 1550 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 3588 मरीजों का इलाज जारी है. सोलापुर में आज 210 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 37 हजार 743 हो गई है. इसमें से 31 हजार 606 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1306 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 4831 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर में आज 58 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 47 हजार 127 हो गई है. इसमें से 1582 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 42 हजार 137 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 3408 मरीजों का इलाज चल रहा है.