Mutations in corona virus, more sensitive to vaccines: study

Loading

पुणे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख पार

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार को पुणे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख पार हो गया है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 4885 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 6 हजार 290 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से एक लाख 63 हजार 71 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 79.05 फीसद हो गया है. फिलहाल जिले के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल 38 हजार 536 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 4683 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.27 फीसदी है.

पुणे संभाग में तीन के करीब पहुंचा संक्रमितों आंकड़ा

पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में संक्रमितों की संख्या दो लाख 99 हजार 397 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से दो लाख 21 हजार 488 मरीजों ने महामारी को मात दी है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 8513 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 4885 नए मरीज शामिल हैं. फिलहाल पूरे संभाग में 70 हजार 102 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 7807 मरीजों की मौत हुई है. पुणे संभाग में आज तक कुल 13 लाख 67 हजार 930 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई, जिसमें से दो लाख 99 हजार 397 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

 पुणे के बाद कोल्हापुर में सर्वाधिक मरीज

पुणे के बाद आज कोल्हापुर जिले में फिर एक बार सर्वाधिक 1262 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 31 हजार 184 हो गई है. इसमें से 958 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 20 हजार 11 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 10 हजार 215 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सांगली : सांगली जिले में 979 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार 260 हो गया है. हालांकि इसमें से 10 हजार 300 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 735 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 8225 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सातारा : सातारा में 921 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार 530 हो गया है. इसमें से 12 हजार 189 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 557 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 7784 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

सोलापुर : सोलापुर में आज 466 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 22 हजार 133 हो गई है. इसमें से 15 हजार 917 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 874 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5342 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.