31 दिसंबर तक चलेगी सीएसएमटी-चेन्नई पार्सल स्पेशल ट्रेन

Loading

पुणे. रेलवे ने दवाओं, पेरिशेबल्स आदि वस्तुओं को भेजने के लिए वर्तमान में चलाई जा रही मुंबई- चेन्नई सेंट्रल पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. सीएसएमटी ( मुंबई)-चेन्नई सेंट्रल पार्सल स्पेशल ट्रेन संख्या 00115  दिनांक 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 19.35 बजे छूटेगी. पुणे में यह गाड़ी 22.45 बजे आएगी और अगले दिन 23.25 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में 00116 पार्सल स्पेशल दिनांक 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को चेन्नई सेंट्रल से 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.45 बजे पुणे आकर 16.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.

पार्सल स्पेशल के स्टॉपेज

 पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान यह पार्सल स्पेशल गाड़ी कल्याण, लोनावाला, पुणे, सोलापुर, वाडी, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा एवं गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी. पार्सल लोडर, ई-कॉमर्स कंपनियां आदि अपने पार्सल भेजने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं. किसी भी सहायता के लिए 24 X 7 हेल्पलाइन नंबर  020-26059005 तथा  9766353772 पर संपर्क करें.