Crowd controlling efforts intensified in Pune amid Corona attack in Maharashtra, prohibitory orders issued for 50 tourist places in the district
File

Loading

पुणे. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है, जिसके मुताबिक, शहर में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागु किया गया है. इस संबंध में पुणे पुलिस के सह पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र शिसवे ने देर रात जारी किया.

हालांकि इस दौरान पुणे में ‘कंटेन्मेंट’ जोन पूरी तरह बंद रहेंगे. इन क्षेत्रों में यातायात भी बंद रखी गई है. यह आदेश 31 मई तक लागू रहेगा.

बिना कारण बाहर घूमने पर सख्त पाबंदी

राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हालांकि इसमें कई रियायतें दी गई है. इसके मद्देनजर पुणे शहर को दो भागों में विभाजित किया गया है. एक ‘कंटेन्मेंट’ जोन और दूसरा नॉन ‘कंटेन्मेंट’ जोन. नियमानुसार ‘कंटेन्मेंट’ जोन में पहले की तरह ही संपूर्ण पाबंदी रहेगी. जबकि नॉन ‘कंटेन्मेंट’ जोन में कुछ-कुछ जगहों पर छूट दी गयी है. पूरे राज्य में शाम 7 बजे से दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक जनता को बंद करना होगा. कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कर्फ्यू लगाया गया है. इसके अनुसार कोई भी बिना कारण के बाहर नहीं जा सकता है. साथ ही वाहनों को सड़क पर नहीं आने दिया जाएगा.