Corona Death
File Photo : PTI

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में महामारी से मरनेवालों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 4962 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 2338 नए मरीज शामिल हैं. 

पूरे संभाग में मंगलवार तक 16 लाख 67 हजार 710 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल तीन लाख 84 हजार 635 संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से दो लाख 96 हजार 367 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल 78 हजार 239 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक 10 हजार 29 मरीजों की मौत हुई है.पूरे संभाग का रिकवरी रेट 77.05 फीसदी और डेथ रेट 2.61 फीसदी दर्ज हुआ है.

रिकवरी रेट में लगातार सुधार 

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले में मरीजों के ठीक होने यानी रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है.मंगलवार को जहां संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 54 हजार 506 तक पहुंच गया है.वहीं दो लाख छह हजार 514 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 81.14 फीसदी हो गया है.जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 2338 नए मरीज मिले हैं.फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 42 हजार 389 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 5663 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.23 फीसदी है.

सातारा जिले में 732 नए मरीज मिले

सातारा जिले में आज 732 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार 824 हो गया है. इसमें से 21 हजार 125 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 906 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8793 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

  • सांगली में आज 690 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार 22 हो गया है. हालांकि इसमें से 19 हजार 664 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1135 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 9223 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • कोल्हापुर में आज नए से 679 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 39 हजार 974 हो गई है.इसमें से 1278 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 28 हजार 602 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 10 हजार 94 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर में आज 523 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 29 हजार 309 हो गई है.इसमें से 20 हजार 462 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1046 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7800 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.