Demu service

    Loading

    पुणे. फलटण-पुणे (Phaltan-Pune) के बीच (वाया लोनंद) डेमू सेवा (Daimu Service) को रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से मंगलवार को हरी झंडी दिखाएंगे। 31 मार्च से नियमित डेमू सेवाएं शुरू होंगी। डेमू ट्रेनों की शुरुआत से इस क्षेत्र के लोगों और किसानों को नए बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। फलटण रेलवे स्टेशन फलटण सिटी सेंटर से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित सातारा जिले (Satara District) की नगर परिषद है। 

    फलटण कृषि के साथ-साथ उद्योग आधारित क्षेत्र है।यहां गन्ना, अनार, शिमला मिर्च, भिंडी आदि का उत्पादन होता है। इसके अलावा, प्रसिद्ध चीनी कारखाने और अन्य कंपनियां इस क्षेत्र में स्थित हैं। 

    किसानों और आम यात्रियों को होगा फायदा

    रेलवे परिवहन का सबसे सस्ता साधन होने के कारण और पुणे से फलटण (वाया लोनंद) के बीच सीधी कनेक्टिविटी से किसानों और आम यात्रियों का काफी फायदा होगा। पुणे में शिक्षा प्राप्त करने वाले विभिन्न निजी और सरकारी क्षेत्रों में काम कर रहे फलटण के निवासियों को फलटण से पुणे और वापसी के लिए कनेक्टिविटी मिलेगी।