पुणे स्टेशन पर यात्रियों के लिए डिस्पोजेबल लिनन की सुविधा शुरू

Loading

पुणे. पुणे रेल मंडल ने यात्रियों को सफर के दौरान ओढ़ने, बिछाने में लगने वाले डिस्पोजेबल लिनन की सुविधा पुणे स्टेशन पर उपलब्ध कराने का अभिनव उपक्रम शुरू किया है. वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से स्वयं को बचाए रखने के लिए इस बाबत रोकथाम के उपाय करना बहुत जरूरी हो गया है. इस प्रयोजन के लिए रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की पहल की है. जिसमें चादर, कंबल, तकिया, एप्रन, तकिया-कवर जैसे सुरक्षित और स्वास्थ्यकर डिस्पोजेबल लिनन उत्पाद निर्धारित कीमत देने पर खरीदे जा सकते हैं. यात्रा के दौरान इन वस्तुओं का उपयोग करके निश्चित रूप से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.

पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि वर्तमान में पुणे स्टेशन पर इसके लिए  एक स्टॉल रिजर्वेशन कार्यालय के पास स्टेशन प्रवेश द्वार पर स्थापित किया गया है और दूसरा स्टॉल  प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर लगाने का कार्य प्रगति पर है. जबकि मिरज और कोल्हापुर रेलवे स्टेशन पर भी इस प्रकार के स्टॉल स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें नियमित रेल सेवाओं के फिर से शुरू होने पर लगाया जाएगा. डिस्पोजल लिनेन वाले ये स्टॉल चौबीसों घंटे यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे. यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. मनोज झंवर ने बताया कि यह सुविधा मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग और अन्य अधिकारियों के समन्वय और कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों से संभव हो पाया है.