काम न मिलने से नाई ने की कैंची मारकर खुदकुशी की कोशिश

Loading

पुणे. लॉकडाउन के चलते कइयों की रोजी रोटी का सहारा छीन गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित पुणे में काम ना मिलने से परेशान एक नाई ने एक सार्वजनिक शौचालय में आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुणे में सलून चलाने वाले जयराम गायकवाड़ नाम के नाई ने अपने सलून की कैचियों से अपने पेट में कई वार किए, जिसके बाद पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. ये घटना मंगलवार देर शाम हुई.

पैसों की कमी से जूझ रहे थे

पुलिस के मुताबिक, जयराम गायकवाड़ मंगलवार को अपने घर से निकले और एक पब्लिक टॉइलट में पहुंचकर उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुणे पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जयराम को टॉइलट के फर्श पर घायल अवस्था में पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर मदद मांगी, लेकिन काफी देर तक जब एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने पेट्रोलिंग वैन में पड़े स्ट्रेचर पर लादकर जयराम को पास के औंध जनरल अस्पताल में पहुंचाया. जयराम के परिवार ने बताया कि पुणे में लॉकडाउन के कारण वह काफी दिनों से पैसों की कमी से जूझ रहे थे और जब कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया.