Breaking News: 3.2 magnitude earthquake in Kinnaur, Himachal

Loading

सातारा. सातारा के कोयना परिसर में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2. 6 मापी गई है. बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे कोयना परिसर के पाटण, कोंकण समुद्री किनारों में भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र बिंदू वारना का चांदोली गांव से पश्चिम के 6 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. इस भूकंप से क्षेत्र में डर का वातावरण है.  

24 जून को भी महसूस हुए थे झटके

कोयना परिसर में हमेशा भूकंप के झटके महसूस किये जाते है. पिछले महीने 24 जून को भी वारना में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. उस वक़्त रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई थी. भूकंप के इस झटके से कोयना डैम को कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रशासन ने नागरिकों से किसी भी तरह नहीं घबराने की सलाह दी है. 2 दिन पहले दिल्ली और उसके आसपास भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था. यह भूकंप कुछ सेकेंड का था. पिछले कुछ दिनों से लगातार उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है.