Fire at Shivaji Bazaar in Pune, burning 25 shops

    Loading

    पुणे. पुणे (Pune) की एक पुरानी फल और सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह आग (Fire) लगने से कम से कम 25 दुकानें (Shops) जल कर खाक हो गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    एक अधिकारी ने बताया कि शिवाजी बाजार (Shivaji Bazaar) में सुबह करीब चार बजे आग लगी और कम से कम 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।

    पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) के अग्निशमन विभाग के प्रमुख प्रशांत रणपिसे ने कहा कि आग लगने संबंधी कॉल आने के बाद हमने पानी के नौ टैंकर भेजे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और आग लगने के कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।