froud
FILE- PHOTO

Loading

पिंपरी. कार बेचकर ज्यादा पैसे दिलवाने का लालच देकर एक व्यक्ति के साथ दो लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है. आरोपी कार का सौदा दो लाख 10 हजार रुपए में कर कार लेकर चला गया. इस मामले में कार मालिक ने एजेंट पर केस दर्ज करवाया है. यह घटना साई माउली मोटर्स आकुर्डी में घटी. घटना की रिपोर्ट शिवाजी मनोहर देवकुले (43) ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस ने फैयाज फकरुद्दीन शेख (विद्यानगर, चिंचवड़) पर केस दर्ज किया है. 

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता देवकुले का पुरानी कार खरीदने-बेचने का पार्टनरशिप का बिजनेस था. आर्थिक परेशानी के कारण 2017 में यह बिजनेस बंद हो गया और सभी पार्टनर्स ने गाड़ियां आपस में बांट ली. शिकायतकर्ता के पास मारुति स्विफ्ट कार (एमएच 06 एएन-8166) थी. मार्च 2018 में आरोपी शेख ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह यह कार अच्छी कीमत में बिकवा देगा. वह कार की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए लगाकर उसके पास से कार ले गया. मार्च 2019 में शेख ने शिकायतकर्ता को डेढ़ लाख रुपए का चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया. शिकायतकर्ता ने शेख को बार बार रुपए देने के लिए कहा, लेकिन उसने पैसे न देते हुए उसके साथ धोखाधड़ी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.