Fraud
Representational Pic

    Loading

    पिंपरी. थाइलैंड (Thailand) की एक कंपनी में पार्टनरशिप (Partnership) और बड़े मुनाफे का झांसा देकर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) किये जाने का मामला सामने आया है।  इस बारे में होमिन जसुभाई खोखर (निवासी गुजरात) और दिव्यांग कानुभाई डोबारीया (निवासी गुजरात) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

    पुलिस के अनुसार, उक्त आरोपियों के खिलाफ चंद्रकांत प्रभुदास ठक्कर (54) ने भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने ठक्कर को थाइलैंड की थाई एक्वा नामक कंपनी में पार्टनरशिप और कर निवेश में बड़े मुनाफे का झांसा दिया। 

    गुजरात में दूसरी कंपनी भी शुरु की

    इसके अनुसार, उनसे 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इसका कोई हिसाब नहीं दिया, न उन्हें पार्टनरशिप मिली न उनके पैसे लौटाये गए। यही नहीं आरोपियों ने गुजरात में दूसरी कंपनी भी शुरु की। खुद को ठगा पाकर ठक्कर ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।