अभिनेता  महेश कोठारे को विधान परिषद में मौका दें

Loading

  •  ‘सलाम पुणे’ की राज्यपाल से गुहार

पुणे. प्रमुख अभिनेता, निर्माता और निर्देशक महेश कोठारे को विधान परिषद में राज्यपाल नियुक्त सदस्य के रूप में मौका देने की मांग ‘सलाम पुणे’ संस्था द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को की गई है. इस संगठन के अध्यक्ष शरद लोनकर और कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद्र जाधव ने इस संबंध में राज्यपाल को एक पत्र भेजा है.

 1968 से कर रहे हैं काम

सिनेमा के क्षेत्र में महेश कोठारे की यात्रा को 1968 से कई बार महिमामंडित किया गया, जब वे बाल कलाकार थे. राज्य सरकार साथ ही फिल्मफेयर एवार्ड से लेकर  ‘सलाम पुणे’ पुरस्कार के प्राप्तकर्ता महेश कोठारे ने कई फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं में अभिनय किया है. साथ ही कई कलाकार भी तैयार किए  उनमें से कई को महाराष्ट्र ने अपने कब्जे में ले लिया. कोठारे का पूरा परिवार सिने निर्माण में काम कर रहा है. उनके योगदान से कोठारे परिवार हर घर में जाना जाता है. वह सीधे जनता से जुड़े है. एक प्रसिद्ध अभिनेता (महेश कोठारे) को विधान परिषद में काम करने का मौका देने का अनुरोध है. ऐसा पत्र में लोनकर और जाधव ने कहा है.